IMG 20251017 WA0010 एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने वितरित किए 51 हजार मिट्टी के दीये

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने वितरित किए 51 हजार मिट्टी के दीये

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने वितरित किए 51 हजार मिट्टी के दीये

हल्द्वानी। दीपावली के पावन पर्व पर भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने “एक दीया शहीदों के नाम” अभियान के तहत हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे पर स्टॉल लगाकर 51 हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट वितरण किए।

कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू एवं संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक महेश चन्द्रा ने दीये के पैकेट बांटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संस्था के कोषाध्यक्ष बलराम हालदार और मार्गदर्शक धर्मपाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि, “भारतीय सेना के जवान अपने प्राणों की आहुति देकर देशवासियों की सुरक्षा करते हैं। हम सभी त्योहार सुरक्षित वातावरण में मना पाते हैं, इसका श्रेय उन्हीं वीर सपूतों को जाता है। इसलिए प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम अवश्य जलाए।”

संस्था द्वारा आमजन से भी अपील की गई कि वे अपने घरों में दीपावली की संध्या पर शहीद जवानों के नाम का एक दीपक जलाकर उनके बलिदान को स्मरण करें।

कार्यक्रम में अलका टंडन, पूर्णिमा रजवार, जया जोशी, तारा टकवाल, रिंकी गुप्ता, रेनू कांडपाल, नमन तिवारी, पूनम गुप्ता, सूरज मिस्त्री, दीपा रावत, वंश प्रजापति, खुशी नागर, मनीष साहू, अमन कुमार, सुशील राय, पंकज कुमार, सूरज कुम्हार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी और स्वयंसेवक मौजूद रहे।

1710202501 1 एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने वितरित किए 51 हजार मिट्टी के दीये Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *