हल्द्वानी। काठगोदाम से आगे गुलाबघाटी क्षेत्र में सड़क चौड़ी होने के साथ ही रानीबाग तिराहा भी बदला नजर आएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने चार करोड़ 31 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। शासन से स्वीकृति मिली तो यह कार्य किया जाएगा।
काठगोदाम-रानीबाग मार्ग तराई भाबर को कुमाऊं के विभिन्न जिलों से जोड़ता है। यहां गुलाबघाटी और रानीबाग तिराहे में सड़क असुरक्षित और संकरी होने के कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। साथ ही जाम की स्थिति बनती है। इसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्ष व जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि दोनों स्थानों पर जाम और दुर्घटना से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा समिति ने रानीबाग तिराहे के सुधारीकरण के लिए 275.40 लाख और गुलाबघाटी के पास सड़क चौड़ीकरण के कार्य के लिए 155.62 लाख का प्रस्ताव शासन में लोनिवि सचिव को भेजा है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से धनराशि मिलते ही रानीबाग तिराहे और गुलाबघाटी में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू करा दिया जाएगा।