पंतनगर। पंत विश्वविद्यालय के चार दिवसीय किसान मेले का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को गांधी हाल में आयोजित किया गया। इससे पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा अनुभाग के तरणताल निर्माण का शिलान्यास किया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल उत्तराखण्ड ले.ज. गुरमीत सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रगतिशील कृषक नरेन्द्र सिंह मेहरा, कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान, निदेशक प्रसार शिक्षा, डा. जितेन्द्र क्वात्रा एवं निदेशक शोध, डा. एएस नैन मंच पर उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि इस मेले का एक अलग ही महत्व है जिसमें हमें कुछ नया सीखने को मिलता है। मेले में लगी प्रदर्शनी में एक नया उत्साह देखा। उन्होंने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से बीज में क्रांति लाने का आहवान किया और वैज्ञानिकों को सुझाव दिया कि ऐसी तकनीक विकसित करने की आवश्यकता है जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने कृषि एवं औद्यानिकी के क्षेत्र में क्रांति पर बल दिया।
राज्यपाल ने कहा कि आज देश में कृषि के समक्ष बढ़ती जनसंख्या, सिकुड़ती कृषि भूमि, गिरते भू-जल स्तर, मिट्टी की घटती उर्वरता और जलवायु परिवर्तन जैसी अनेक चिन्तनीय समस्याएं उपस्थित हैं, जिनका समाधान खोजना आप जैसे कृषि पेशेवरों का दायित्व है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा ने कहा कि इस मेले के माध्यम से किसान एवं विज्ञान का मेल होता है।
कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने निदेशक प्रसार शिक्षा डा. जितेन्द्र क्वात्रा एवं उनकी टीम को 116वें अखिल भारतीय किसान मेले के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। कहा कि इस मेले में गुणवत्तायुक्त बीज, गुणवत्तायुक्त तकनीकों किसानों तक प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य होता है। उन्होंने बताया कि 28 दलहन की फसलें इस समय देश ने स्वीकार की है जिसमें विश्वविद्यालय की 10 प्रजातियां हैं। इसके लिए उन्होंने सभी वैज्ञानिक विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया और चार दिवसीय 116वें किसान मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में 481 स्टॉल लगाए गए। मेले में एक करोड़ 20 लाख के बीजों की बिक्री हुई। जिसमें 13 हजार कुंतल बीज विक्रय किया गया। विश्वविद्यालय को 52 लाख की आय प्राप्त हुई।
मुख्य अतिथि ने सर्वोत्तम स्टाल के लिए मैसर्स बिहानी इंटरनेशनल प्रा. लि. तथा सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मैसर्स किसान फर्टिलाइजर्स, काशीपुर के प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। महिला क्लब पंतनगर को बेस्ट समूह का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर किसान मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्टालों के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किये गये।