dharne par bethe log युवक की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, खनस्यूं से हल्द्वानी तक पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

युवक की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, खनस्यूं से हल्द्वानी तक पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

भीमताल/हल्द्वानी। मित्र पुलिस के ओखलकांडा के खनस्यूं क्षेत्र में युवक की पिटाई का मामला लगातार तमल पकड़ता जा रहा है। खनस्यूं थाने में युवक के साथ बर्बरता से मारपीट करने वाले दरोगा और सिपाही की बर्खास्तगी की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने रविवार को बहुउद्देशीय भवन का घेराव किया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसपी क्राइम ने आक्रोशित लोगों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। उधर, मारपीट के आरोपी दरोगा को एसएसपी शनिवार को लाइन हाजिर कर चुके हैं।

खनस्यूं थाने के दरोगा और सिपाही पर ग्राम पंचायत टांडा निवासी मनमोहन शर्मा के साथ मारपीट का आरोप है। इससे गुस्साए ग्रामीण रविवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी पहुंचे। पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष दीपक मेवाड़ी ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के मनमोहन सिंह ने फेरी वाले से सत्यापन और आधार कार्ड को लेकर पूछताछ की थी लेकिन इससे दरोगा बौखला गए। उन्होंने थाने में सिपाही के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा। ग्रामीण आरोपी दरोगा और सिपाही को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे।

युवावस्था में किया अपराध, बुढ़ापे में भुगतेगा सजा, 21 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
एसपी क्राइम हरबंस सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में विवेक मिश्रा, अमन बिष्ट, योगेश कुमार, चंदन मेवाड़ी, लक्की मेवाड़ी, मदन गौनिया, पंकज चौहान, प्रिंस मिश्रा रहे। वहीं, कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने पीड़ित युवक और ग्रामीणों के साथ खनस्यूं थाने में धरना-प्रदर्शन कर आरोपी दरोगा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबित करने की मांग की।

इधर, कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने कहा कि पुलिस-प्रशासन अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। पनेरू ने आरोप लगाया कि पुलिस स्थानीय लोगों से भवन निर्माण के लिए खनन सामग्री ले जाने पर वूसली करती है। इस दौरान त्रिलोचन सुयाल, किशोर पलड़िया, लाल सिंह चिलवाल, हरीश सुयाल, दीपक दुर्गापाल आदि मौजूद रहे। उधर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शिकायत पर एसएसपी ने दोषी दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया है। कहा कि ग्रामीणों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *