धारी।
राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख, धारी, नैनीताल में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
विद्यालय के स्काउट्स के बच्चों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय के स्काउट मास्टर गौरी शंकर काण्डपाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को अग्निवीर योजना के बारे में विस्तार से बताया। स्काउटिंग के माध्यम से नन्हे स्काउट्स के द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया जिसमें आपदा की स्थिति में किसी घायल को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर बनाने तथा डमी घायल मरीज को निकट के राहत शिविर तक पहुंचाने का प्रदर्शन किया।
मॉक ड्रिल के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा दो हाथों से बनाए स्ट्रेचर, दो व्यक्ति वाला स्ट्रेचर, तीन व्यक्ति द्वारा हाथों को जोड़कर बनाया गया स्ट्रेचर तथा डंडों और चादर की सहायता से बनाए गए ट्रेडिशनल स्ट्रेचर का डेमोंसट्रेशन स्काउट्स के द्वारा किया गया। शिक्षक अमर सिंह बिष्ट के द्वारा बच्चों को कारगिल विजय दिवस के इतिहास के बारे में अवगत कराया ।
प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा के द्वारा बच्चों को राष्ट्र प्रेम के प्रति सजग रहने और स्काउटिंग की भावना को दिल में संजोकर रखने का संदेश दिया।