Screenshot 2024 0720 141755 मसूरी में आफत बनकर बरसी बारिश, मंदिर का पुस्ता ढहा, मॉल रोड पर लगा मलबे का ढेर

मसूरी में आफत बनकर बरसी बारिश, मंदिर का पुस्ता ढहा, मॉल रोड पर लगा मलबे का ढेर

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 मसूरी में आफत बनकर बरसी बारिश, मंदिर का पुस्ता ढहा, मॉल रोड पर लगा मलबे का ढेर

मसूरी

मसूरी में हुई मूसलाधार बारिश से भारी भूस्खलन होने के कारण कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर, सात रिक्शे, दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मॉलरोड की दीवार पर बना भगवान बद्रीनाथ का भित्तिचित्र भी टूटकर गिर गया।

 

मलबे की चपेट में पुलिस कर्मियों के निजी वाहन मोटर साइकिल भी आ गए। कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि मंदिर का पुश्ता गिरने से मंदिर भी गिर गया। बताया कि जेसीबी से मलबे को मालरोड़ से साइड में किया गया और यातायात के लिए सड़क खोल दी।

 

बारिश से देवाल में दो सड़कें बंद हो गई। देवाल- लोहजंग पिलखड़ा में और देवाल -खेता सुयालकोट में मलबा आने से सड़क बंद है।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *