
हल्द्वानी। युवा अधिवक्ता राजीव ओली ने बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड 2026 में सदस्य के लिए अपना नामांकन पर्चा भरा है। जिस पर अधिवक्ताओं के साथ ही शहर के गणमान्य लोगों ने ओली का स्वागत किया और उन्हें जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर राजीव ओली ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित की हर लड़ाई में संघर्ष करना उनकी प्राथमिकताएं रहेगी। उन्होंने कहा वह युवा अधिवक्ता है तो युवा अधिवक्ताओं का दर्द परेशानी भी भली भाती जानते है। उन्होंने अधिवक्ताओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।

