IMG 20260105 WA0024 कार्यशालाएँ शिक्षार्थियों के ज्ञान एवं कौशल विकास में महत्वपूर्ण : प्रो. लोहनी

कार्यशालाएँ शिक्षार्थियों के ज्ञान एवं कौशल विकास में महत्वपूर्ण : प्रो. लोहनी

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग की कार्यशाला का शुभारम्भ

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में आज दिनांक 5 जनवरी 2026 को एम.ए. गृह विज्ञान पाठ्यक्रम की कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. लोहनी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ शिक्षार्थियों के ज्ञान एवं कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना किसी भी शैक्षणिक संस्था की प्राथमिक जिम्मेदारी है। संवादात्मक एवं सहभागितापूर्ण अधिगम वातावरण से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है।

कार्यशाला में स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा की निदेशक प्रोफेसर मंजरी अग्रवाल ने विश्वविद्यालय एवं कार्यशाला से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई और कार्यशाला को ज्ञानवर्धक बताया।इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग के शिक्षकगण डॉ. दीपिका वर्मा, डॉ. प्रीति बोरा, श्रीमती मोनिका द्विवेदी, डॉ. ज्योति जोशी एवं डॉ. पूजा भट्ट उपस्थित रहे।

कार्यशाला के सफल आयोजन से शिक्षार्थियों में उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *