अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र के शिलापनी में एक बस खाई में गिरने से बड़ा सड़क हादसा हुआ। बस में करीब 12 यात्री सवार थे। हादसे में सात लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को निकालकर इलाज के लिए भेजने का काम जारी है। मृतकों और घायलों की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

