लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी की पुत्री सोनाक्षी लोटनी का चयन उत्तराखंड महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम में होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। सोनाक्षी की इस उपलब्धि को लालकुआं ही नहीं, पूरे नैनीताल जनपद के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सोनाक्षी श्रीमती अमृति देवी क्रिकेट अकादमी, बिन्दुखत्ता में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। यह अकादमी महिला खिलाड़ियों को निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है और अब तक यहां से 15 से 20 खिलाड़ी उत्तराखंड महिला क्रिकेट बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं।
सोनाक्षी वर्तमान में एच.सी. मेमोरियल स्कूल, दौलिया हल्दूचौड़ में कक्षा-8 की छात्रा हैं। विद्यालय के प्रबंधक सौरभ पंत ने बताया कि सोनाक्षी एक बहुप्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने पूर्व में जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही खो-खो एवं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं।
प्रबंधक ने यह भी बताया कि सोनाक्षी खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं और प्रत्येक कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होती रही हैं। सोनाक्षी की इस सफलता पर विद्यालय परिवार, क्रिकेट अकादमी, परिजन एवं क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

