हल्द्वानी। बडौदा आरसेटी हल्द्वानी, नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल की महिलाओं के लिए टेलर वूमेन्स गारमेंट्स विषय पर 31 दिवसीय आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बडौदा आरसेटी परिसर, कुंवरपुर, गौलापार हल्द्वानी (इन-कैम्पस) में हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा हल्द्वानी क्षेत्र श्री विशाल ने निदेशक बडौदा आरसेटी श्री अतुल कुमार पाण्डेय एवं संकाय सदस्य श्री नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख श्री विशाल ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि युवा एवं महिलाएं केवल सरकारी नौकरी पर निर्भर न रहकर स्वयं के पैरों पर खड़े हों। इसी उद्देश्य के तहत कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए आरसेटी एवं अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान आवास एवं भोजन की समस्त सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही प्रशिक्षुओं को पूरे मनोयोग एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण पूर्ण कर अर्जित कौशल के माध्यम से स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। बैंक की ओर से आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में निदेशक बडौदा आरसेटी श्री अतुल कुमार पाण्डेय ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के तत्वावधान में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वर्ष 2011 से यह प्रशिक्षण संस्थान संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से जनपद नैनीताल के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों को विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी महिलाएं, आरसेटी स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

