final logo ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर जानलेवा हमले के आरोपी पर मुकदमा दर्ज, आरोपी अब भी फरार

ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर जानलेवा हमले के आरोपी पर मुकदमा दर्ज, आरोपी अब भी फरार

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी में पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बरेली रोड स्थित धरमपुरा कंपाउंड के पास 13 दिसंबर को ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस आठ दिन तक न तो मुकदमा दर्ज कर पाई और न ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकी। पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद आखिरकार एसएसपी और एएसपी के निर्देश पर अब मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर, गली नंबर तीन निवासी शंकर भुटियानी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। 13 दिसंबर को वह काम के सिलसिले में अपने एक मित्र से मिलने बरेली रोड धरमपुरा कंपाउंड गए थे। आरोप है कि उसी दौरान सीएमटी कॉलोनी, एसकेएम स्कूल के पास निवासी गगन सेठी पुत्र सिंधू सेठी, जो पहले से अपने साथियों के साथ मौजूद था, ने शंकर भुटियानी पर पीछे से किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया।

हमले में शंकर भुटियानी के सिर और आंख में गंभीर चोटें आईं। परिजनों का कहना है कि इस हमले से उनकी आंख की रोशनी भी प्रभावित हुई है और फिलहाल उनका इलाज जारी है।

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद से वे लगातार आठ दिनों तक कोतवाली के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपी की गिरफ्तारी की। थक-हारकर परिजनों ने मामले की शिकायत एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एएसपी मनोज कत्याल से की।

उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद रविवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। हालांकि घटना के आठ दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपी गगन सेठी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है, जिससे क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *