IMG 20251202 WA0011 scaled बागेश्वर मेें उत्तरायणी मेले की तैयारियां शुरू, मेला भव्य बनाने के लिए ली गई राय

बागेश्वर मेें उत्तरायणी मेले की तैयारियां शुरू, मेला भव्य बनाने के लिए ली गई राय

उत्तराखण्ड ताजा खबर बागेश्वर
खबर शेयर करें

उत्तरायणी मेले को भव्य बनाने पर मंथन, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मेले को भव्य बनाए जाने के लिए सभी से राय ली गई। जनपद बागेश्वर में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले पौराणिक, धार्मिक, व्यापारिक, राजनीतिक मेले को भव्य बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि जनपद में लगने वाला उत्तरायणी मेला जिले की पहचान है। इसे सदियों से जनपदवासी भव्य रूप में आयोजित करते आ रहे हैं। उन्होंने सभी संगठनों, अधिकारियों एवं जनपद वासियों को आपसी तालमेल एवं समाजस्य के साथ मेले का भव्य आयोजन करने की बात कही। बैठक में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि इस बार मेले को भव्य स्वरूप दिया जाएगा।

इसके लिए सभी विभाग अभी से अपनी कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिया कि मेले की सज्जा के अंतर्गत सभी दुकानों पर एक समान फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएं तथा सभी स्टॉल एकरूपता में स्थापित किए जाएं। जिससे मेले की भव्यता और सौंदर्य में वृद्धि हो। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, मुख्य स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट, डस्टबिन और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही स्थाई शौचालयों में कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। बैठक में जल एवं पेयजल निगम को पेयजल आपूर्ति के लिए अतिरिक्त स्टैंड पोस्ट लगाने, पुलिस विभाग को शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाने को लेकर तैयारी करने और परिवहन विभाग को यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

विद्युत विभाग और उरेडा को मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को डीजल-पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने को कहा गया। साथ ही मेले के लिए प्रस्तावित अस्थायी पुलों के निर्माण की कार्यवाही भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका चेयरमैन सुरेश खेतवाल ने सभी से मेले को भव्य बनाने के लिए सहयोग करने की बात कही। बैठक में लोगों ने सुझाव देते हुए कहा कि नुमाइश खेत मैदान के समीप किसी भी प्रकार के भोजन की दुकानें वर्जित रहेंगी। इसके अलावा बाहर से आना वाले कोई भी व्यापारी भोजन की दुकान न लगाए। मेले के दौरान बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए। बेहतरीन स्टॉल लगाने वाले किसानों को कृषि यंत्र एवं कृषि उपयोगी सामग्री वितरित की जाए। मेले में एक नाइट काव्य गोष्ठी आयोजित करने की मांग रखी गई। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी आदित्य रत्ना, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल सहित अन्य जनप्रतिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

फोटो 3 उत्तरायणी मेले को लेकर बैठक करते हुए।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *