8834d831 5358 4414 88f9 0425f3468d36 इस बार और अधिक भव्य होगा हल्द्वानी में उत्तरायणी मेला, तैयारियां शुरू

इस बार और अधिक भव्य होगा हल्द्वानी में उत्तरायणी मेला, तैयारियां शुरू

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल संस्कृति समाज
खबर शेयर करें

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच पदाधिकारियों ने बैठक में बनाई रणनीति
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार हल्द्वानी में आयोजित होने वाला उत्तरायणी मेला और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आयोजन संस्था पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला सात जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा।
मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच परिसर में मंच के अध्यक्ष खड्क सिंह बगडवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय किया गया कि इस वर्ष मेले को भव्य स्वरूप प्रदान किया जायेगा।

बैठक सम्बोधित करते हुए मंच के संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि. उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तरायणी मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करना हम सब का उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय संस्कृति को उजागर करने वाली संस्था से पर्वतीय समाज को काफी अपेक्षा हैं। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंच अध्यक्ष खड़‌क सिंह बगडवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने भी मेले को आकर्षक व भव्य स्वरूप देने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि संस्था पर्वतीय संस्कृति का उत्थान व संरक्षण करने के लगातार प्रयास करती आ रही है। बैठक में अपने विचार रखते हुए सचिव देवेन्द्र तोलिया ने अवगत कराया कि मेला 7 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र की जनता से अपील की है कि मेले को भव्य व आवाज आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए मंच को अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत करायें।
बैठक में उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, सचिव देवेंद्र सिंह तोलिया, त्रिलोक बनोली, शोभा बिष्ट, पुष्पा सम्मल, धरम सिंह बिष्ट, चन्द्र शेखर परगाई, संदीप भैसोड़ा, रितिक आर्या, बृजमोहन बिष्ट, कमल किशोर, नरेन्द्र सिंह बगडवाल आदि उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *