IMG 20251018 WA0007 हल्द्वानी मंडी परिसर में एनडी तिवारी पार्क का उद्घाटन

हल्द्वानी मंडी परिसर में एनडी तिवारी पार्क का उद्घाटन

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 हल्द्वानी मंडी परिसर में एनडी तिवारी पार्क का उद्घाटन

विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी को दी श्रद्धांजलि 

हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विकास पुरुष स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को हल्द्वानी मंडी परिसर में उनकी प्रतिमा का अनावरण एवं स्व. नारायण दत्त तिवारी पार्क का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डा. अनिल कपूर डब्बू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धांजलि अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डा. कपूर ने कहा कि स्व. नारायण दत्त तिवारी जी सच्चे जननायक थे, जिन्होंने उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश—दोनों राज्यों के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि तिवारी जी को “विकास पुरुष” के रूप में इसलिए जाना जाता है क्योंकि उन्होंने शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार जैसे क्षेत्रों में जनहितैषी नीतियों को धरातल पर उतारा।

डा. अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि तिवारी जी की सोच थी—“विकास की राजनीति ही सच्ची राजनीति है”, और आज समाज को दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर उसी भावना के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मंडी परिषद किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है और भविष्य में किसानों की सुविधा हेतु कई विकासपरक योजनाएँ लागू की जाएँगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्व. नारायण दत्त तिवारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, शंकर कोरंगा, दिनेश आर्या, मेयर गजराज बिष्ट, हुकुम सिंह कुंवर, मोहन गिरी गोस्वामी, दीपक बल्यूटिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

1710202501 1 हल्द्वानी मंडी परिसर में एनडी तिवारी पार्क का उद्घाटन Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *