IMG 20251018 WA0002 सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष व सर्वप्रिय नेता थे स्व. एन.डी. तिवारी: बल्यूटिया

सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष व सर्वप्रिय नेता थे स्व. एन.डी. तिवारी: बल्यूटिया

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष व सर्वप्रिय नेता थे स्व. एन.डी. तिवारी: बल्यूटिया

सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष व सर्वप्रिय नेता थे स्व. एन.डी. तिवारी: बल्यूटिया

हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, काठगोदाम में स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जन्मशती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी एक सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे, जिनकी विकासपरक सोच और दूरदर्शिता से नवोदित उत्तराखंड राज्य की मजबूत नींव पड़ी।

बल्यूटिया ने कहा कि तिवारी जी ने उत्तराखंड के विकास की ऐसी बुनियाद रखी, जिस पर आज राज्य स्वाभिमान के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि तिवारी जी आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, ताकि उत्तराखंड विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर सके।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्व. तिवारी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

संगोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर, हिंदी विभाग की श्रीमती निशा कांडपाल, गणित विभाग के श्री जीवन चंद्र भट्ट, तथा भौतिक विज्ञान विभाग के श्री मनमोहन जोशी ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि एक कुशल दूरदृष्टा और संवेदनशील नेता के रूप में तिवारी जी का योगदान देश की प्रगति विशेषकर उत्तराखंड के निर्माण में अभूतपूर्व रहा है।

कार्यक्रम का संचालन श्री मनमोहन जोशी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

1710202501 1 सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष व सर्वप्रिय नेता थे स्व. एन.डी. तिवारी: बल्यूटिया Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *