
स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज
हल्द्वानी। प्रदेश प्रवक्ता, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस दीपक बल्यूटिया ने कहा कि “वृक्ष कबहुँ न फल भखै, नदी न संचय नीर।परमार्थ के कारने, साधुन धरा शरीर।।” इन प्रेरणादायक पंक्तियों के अनुरूप स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा को समर्पित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी जी की 100वीं जयंती (18 अक्तूबर 1925 – 18 अक्तूबर 2018) के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि तिवारी जी एक महान नेता, सच्चे देशभक्त और उत्तराखण्ड के निर्माता थे। उन्होंने सदैव जनहित को सर्वोपरि रखा और विकास को राजनीति का आधार बनाया। तिवारी जी के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढाँचे को नई दिशा मिली।
उन्होंने कहा कि पं. नारायण दत्त तिवारी जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि राजनीति केवल पद या सत्ता का साधन नहीं, बल्कि समाज कल्याण का माध्यम है। उनके आदर्श, उनकी नीतियाँ और उनकी दूरदृष्टि आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिवारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

