sarkar ke teen sal scaled हल्द्वानी : सरकार के तीन साल पूरे होने पर लगा वृहद रोजगार मेला, श्रमिकों को टूल बांटे

हल्द्वानी : सरकार के तीन साल पूरे होने पर लगा वृहद रोजगार मेला, श्रमिकों को टूल बांटे

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

कार्यक्रम में सेवा सुशासन एवं विकास पर आधारित उपलब्धियां भी गिनाई
हल्द्वानी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम के तहत रविवार को एमबी इंटर कॉलेज मैदान में वृहद रोजगार मेला, श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया। साथ ही विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। रोजगार मेले में 17 कंपनियों ने 28 अभ्यर्थियों का चयन किया और 128 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए सूचीबद्ध किया जिनका साक्षात्कार आगामी कुछ कार्य दिवसों में लिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उपस्थित लोगों को लाइव वर्चुअल सम्बोधित किया।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों, 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बहुउद्देश्यीय शिविर में विभिन्न स्टालों के माध्यम से स्थानीय लोगों को विभागीय योजना का लाभ प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की और से लगाए गए शिविर में हल्द्वानी समेत दूरदराज से आए लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई जिसमें 185 लोगों का निशुल्क जांच की गयी। इस अवसर पर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष का विमोचन भी हुआ। साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जनपद नैनीताल की ओर से प्रकाशित पुस्तिका उजाले की ओर बढ़ते कदम एवं लखपति दीदी कैलेंडर का भी विमोचन सांसद अजय, मेयर गजराज बिष्ट, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, दर्जा मंत्री डा. अनिल कपूर डब्बू ने किया।

कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थियों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ ही योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें स्वच्छता एवं ठोस प्रबंधन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, कृषि उद्यानिकी, दुग्ध पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम उत्पादन आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार श्रम विभाग की ओर से भवन निर्माण श्रमिकों को टूल किट वितरित किए गए। महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित किए गए।

विकास विभाग की ओर से विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को व नगर निगम द्वारा बैणी सेना समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल विभाग की ओर से 38वे राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत 8 पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग/उपकरण निशुल्क प्रदान किए। इस मौके सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर बच्चे का सर्वांगीण विकास होना जरूरी है, क्योंकि यह दुनिया की आवश्यकता बन गई है।

उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज महिलाएं सेना, पुलिस, परिवहन सहित हर क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू रही हैं। सांसद भट्ट ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी उल्लेख किया और सभी से इसे भविष्य की पीढिय़ों के लिए संरक्षित करने की अपील की। उन्होंने नकल विरोधी कानून पर भी चर्चा करते हुए कहा कि इस कानून से युवाओं को निष्पक्ष प्रतियोगिता का अवसर मिल रहा है जिससे वे सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा पारित भू-कानून पर कहा कि यह उत्तराखंड के नागरिकों के लिए लाभकारी होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने शिविर में लगे रोजगार से संबंधित एवं अन्य विभागों के स्टालों का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली। इस बीच मीडिया से बातचीत उन्होंने हुए कहा कि धामी सरकार के यह तीन साल उपलब्धियों भरे रहे है। धामी सरकार ने एक इतिहास बनाया है जिसमें अनेकों विकास कार्यों के साथ ही नए कानून बनाने में धामी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए।

उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है और अगला दशक भी उत्तराखंड का होगा। मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि आने वाले समय में हल्द्वानी नगर में अनेक विकास कार्यों को संपन्न कर नगर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक गोविंद दिगारी, लोक कलाकार मोहन पांडे, शेर सिंह दानू, पुष्कर महर और आंचल कला केंद्र हल्द्वानी के कलाकारों ने एक से बढक़र एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, प्रशासक जिला पंचायत बेला तोलिया, आयुक्त दीपक रावत, सीडीओ अशोक कुमार, एडीएम एफआर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

26032025 हल्द्वानी : सरकार के तीन साल पूरे होने पर लगा वृहद रोजगार मेला, श्रमिकों को टूल बांटे Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *