vidhayak nidhi उत्तराखंड में विधायक निधि खर्च करने में भी कंजूसी, ऐसे कैसे होगा विकास

उत्तराखंड में विधायक निधि खर्च करने में भी कंजूसी, ऐसे कैसे होगा विकास

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

सूचना अधिकार में प्राप्त सूचना में हुआ खुलासा, औसत से भी कम खर्च हुई है धनराशि
देहरादून। उत्तराखंड में विधायक अपनी विधायक निधि खर्च करने में भी कंजूसी बरत रहे हैं। कई कैबिनेट मंत्री खर्च के मामले में बेहद पीछे हैंे। एडवोकेट नदीम उददीन की ओर से मांगी गई सूचना में इसका खुलासा हुआ है।  प्राप्त सूचना के आधार पर विधायक निधि खर्च के मामले में जहां तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रियों के प्रदर्शन का सवाल है तो कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सबसे आगे हैं।

सौरभ सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उन्होंने 85 प्रतिशत निधि का उपयोग कर लिया है। उनके बाद मसूरी से विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 72 प्रतिशत, सोमेश्वर का प्रतिनिधित्व कर रहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने 64 प्रतिशत, नरेंद्र नगर से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल 57 प्रतिशत और चौबट्टाखाल से विधायक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 56 प्रतिशत विधायक निधि खर्च की है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 29 प्रतिशत और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 33 प्रतिशत निधि का ही उपयोग किया है। उन्हें निधि के अधिकतम इस्तेमाल के लिए और सक्रियता दिखानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 53 प्रतिशत विधायक निधि खर्च की है।

धामी कैबिनेट के किस मंत्री ने कितनी खर्च की विधायक निधि

मंत्रीविस क्षेत्रखर्च प्रतिशत
सौरभ बहुगुणासितारगंज85
गणेश जोशीमसूरी72
रेखा आर्यसोमेश्वर64
सुबोध उनियालनरेंद्र नगर57
सतपाल महाराजचौबट्टाखाल56
प्रेमचंद अग्रवालऋषिके33
डॉ. धन सिंह रावतश्रीनगर29

खर्च में विधायक बत्रा सबसे आगे

मंत्रियों के छोड़कर विधायकों में रूड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बतरा ने सबसे अधिक विधायक निधि खर्च की। उन्होंने 90 प्रतिशत निधि का उपयोग किया है। उनके बाद गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय(87 प्रतिशत), ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर(85 प्रतिशत), पिरानकलियर के विधायक फुरकान अहमद(84 प्रतिशत), नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा (83 प्रतिशत), खानपुर के उमेश कुमार(82 प्रतिशत), रायपुर के विधायक उमेश शर्मा (80 प्रतिशत) निधि खर्च कर चुके हैं।

खर्च में विधायक किशोर सबसे पीछे

मंत्रियों को छोड़कर उत्तराखंड में सबसे कम विधायक निधि खर्च होने वाले विधायकों में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय (15 प्रतिशत) हैं। उनके अलावा लालकुआं के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट (34 प्रतिशत), लोहाघाट खुशाल सिंह (34 प्रतिशत), चकराता प्रीतम सिंह (37 प्रतिशत), नैनीताल की सरिता आर्य (40प्रतिशत), कपकोट के सुरेश गडिया (42प्रतिशत) कालाढूंगी के बंशीधर भगत (43 प्रतिशत), रुद्रप्रयाग के भरत सिंह चौधरी (43 प्रतिशत), घनसाली से शक्ति लाल शाह (44 प्रतिशत) विधायक निधि खर्च की है ।

61 प्रतिशत से कम खर्च करने वाले विधायक

प्रदेश के औसत 61 प्रतिशत से कम विधायक निधि खर्च करने वाले विधायकों में बाजपुर से यशपाल आर्य (45 प्रतिशत), हल्द्वानी से सुमित ह्रदयेश (46 प्रतिशत), भीमताल से रामसिंह कैड़ा (46 प्रतिशत), पुरोला से दुर्गेश्वर लाल (47 प्रतिशत), गंगोत्री से सुरेश चौहान(47 प्रतिशत), यमुनोत्री से संजय डोभाल (49 प्रतिशत), थराली से भोपाल राम टम्टा (55 प्रतिशत), अल्मोड़ा से मनोज तिवारी (56 प्रतिशत), काशीपुर से त्रिलोक सिंह चीमा (56 प्रतिशत), हरिद्वार से मदन कौशिक (57 प्रतिशत), कैंट से सविता कपूर (58 प्रतिशत), देवप्रयाग से विनोद कण्डारी (58 प्रतिशत), रामनगर से दीवान सिंह बिष्ट (58 प्रतिशत),पिथौरागढ़ से मयूख महर (60 प्रतिशत) और लैंसडौन से विधायक दिलीप सिंह रावत (60 प्रतिशत) हैं।

26032025 उत्तराखंड में विधायक निधि खर्च करने में भी कंजूसी, ऐसे कैसे होगा विकास Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *