हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों के बाद चहलपहल से दूर गौलापार स्थित स्विमिंग पूल (तरणताल) में अब खेल विभाग 17 मार्च से तैराकी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग श्रेणियों में शुल्क भी तय कर दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी आवेदन पत्र सात मार्च से खेल विभाग के कार्यालय से वितरित किए जाएंगे।
जिला खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष व सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बाजपेयी ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड भी उपलब्ध कराना होगा। बताया कि मार्च के महीने में (हीटिंग प्लांट चालू होने पर) आठ से 21 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए 3000 रुपये प्रति माह, 21 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए 4000 रुपये प्रति माह शुल्क रहेगा। जबकि अप्रैल से जून तक 9 से 21 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए दो हजार रुपये प्रति माह, 21 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 2500 रुपये प्रति माह व चार सदस्यों वाले फैमिली कार्ड के लिए 8000 रुपये प्रति माह शुल्क रहेगा। बताया कि जुलाई के बाद के महीनों का शुल्क अगली बैठक में तय किया जाएगा।

