हल्द्वानी। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत हल्द्वानी नगर निगम में अब तक शादी के 237 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
सहायक नगर अधिकारी ईश्वर सिंह रावत ने बताया कि निगम में अब तक यूसीसी के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए 255 लोगों ने आवेदन किया है। सभी मामलों को त्वरित निस्तारित किया जा रहा है। अब तक 237 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। अभी 18 मामले लंबित हैं, इन्हें भी जल्द निस्तारित किया जाएगा।

