नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। इसी क्रम में जिलेभर में भी लोक अदालत लगाई जाएगी।
शुक्रवार को दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल में हुई बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज सुबीर कुमार ने बताया कि इसमें सिविल मामले, बैंक लोन रिकवरी के मामले, बीमा संबंधित, मोटर दुर्घटना संबंधित, पारिवारिक-वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस के मामले, श्रम संबंधित विवाद आदि सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाएंगे। इसमें प्री-लीटिगेशन एवं लंबित करीब 4727 मामलों की सुनवाई होगी। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी, सीओ सुमित पांडे, एसआई दीपक सिंह, मल्लीताल समेत एआरटीओ, बैंक समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

