banbhulpoora बनभूलपुरा में गरजा गजराज का बुलडोजर: 100 से अधिक मकान तोड़े

बनभूलपुरा में गरजा गजराज का बुलडोजर: 100 से अधिक मकान तोड़े

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 बनभूलपुरा में गरजा गजराज का बुलडोजर: 100 से अधिक मकान तोड़े

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी की टीम ने सोमवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट की मौजूदगी में बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित लाइन नंबर आठ में दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया। हल्का विरोध भी हुआ, इसके बावजूद नालियों के ऊपर किए गए सौ से अधिक पक्के निर्माण हटा दिए। मेयर टीम की हौसला अफजाई करते रहे। उन्होंने एक बार स्पष्ट किया कि अतिक्रमण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। दोपहर बाद नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम दो जेसीबी मशीनें लेकर लाइन नंबर आठ में पहुंची। कुछ देर बाद मेयर गजराज सिंह बिष्ट भी वहां पहुंच गए। टीम ने बुलडोजर की मदद से गली की शुरुआत से ही अभियान शुरू किया। अलग-अलग स्थानों पर नालियों के ऊपर बनाए गए स्लैब हटाए, झांपों और नालियों के ऊपर बनाई गई सीड़ियों व दीवारों को ध्वस्त कर दिया।

इससे अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मची रही। बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने पुलिस की मदद से भीड़ को नियंत्रित किया।काफी देर तक चले इस अभियान के दौरान मेयर नगर निगम की टीम की हौसला अफजाई करते रहे। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले अतिक्रमण हटाया जाए। मेयर ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। खुद अतिक्रमण हटाएंगे तो नुकसान नहीं होगा। बुलडोजर चलेगा तो नुकसान होगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह के अलावा लेखाधिकारी गणेश भट्ट, अमोल असवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *