pragraj bolero hadsa प्रयागराज: बस से टकराई बोलेरो, प्रयागराज जा रहे दस लोगों की मौत, 19 घायल

प्रयागराज: बस से टकराई बोलेरो, प्रयागराज जा रहे दस लोगों की मौत, 19 घायल

उत्तराखण्ड ट्रेवल ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

बोलेरो कार चालक को नींेद की झपकी आना माना जा रहा कारण, देर रात दो बजे की है घटना
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 19 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दर्दनाक हादसा कैसे हुआ, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में नींद की झपकी आना बताई जा रही है।

video:धामी की तारीफों के पुल बांध गए अमित शाह https://www.youtube.com/watch?v=7sNTev4a56Y&t=16s

Hosting sale

प्रयागराज में शुक्रवार की रात लगभग दो बजे यह बड़ा हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और श्रद्धालुओं से ही भरी बस के बीच भीषण टक्कर होने से यह सड़क हादसा हुआ। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त बस और बोलेरो में सवार लोग गहरी नींद में थे। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ में स्नान कराने के लिए आ रही एक बोलेरो प्रयागराज के मेजा थाना इलाके में पहुंचते ही मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर मनु के पूरा गांव के सामने बेकाबू हो गई। बेलेरो की सामने से आ रही एक बस से भीषण टकर हो गई। हादसे में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में सवार सभी दस श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बोलेरो में श्रद्धालु बुरी तरह से फंस गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बोलेरो में फंसे लाशों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे में मृत श्रद्धालुओं की पहचान
बोलेरो में सवार छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाली ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू की मौत हो गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि मेजा में प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने से भिड़ंत हुई है।  हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *