हल्द्वानी। 14 फरवरी को नैनीताल जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि 14 फरवरी को अन्तर्राष्टï्रीय स्टेडियम गौलापार में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन भव्य रूप से होना है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे।
निजी स्कूलों की बसें भी कार्यक्रम में शामिल कराई जाएंगी। इसको देखते हुए जिले के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश एवं निजी स्कूलों की बसों के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

