हल्द्वानी। कुछ समाजसेवियों व नौकरीपेशे से जुड़े लोगों ने उत्तराखंड को शराब मुक्त करने की ठानी है। इसके लिए इस अभियान की पहली विचार गोष्ठी और आगे की रणनीति तय करने के लिए जूनियर हाइस्कूल फतेहपुर में मंगलवार पांच दिसंबर को एक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम का विषय “शराब का सेवन युवाओं के सेहत व भविष्य के लिए अभिशाप” रखा गया है। इस विषय पर तमाम वक्ता अपनी बात रखेंगे और मुहिम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाएंगे। अभियान के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एस एस साल्युशन्स इन्फो टेक्नोलॉजीज के सीईओ गिरीश भटट व समाजसेवी पंकज रौतेला ने बताया कि शराब के सेवन से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। युवाओं को जगाने व शराब मुक्त उत्तराखंड के लिए पहल शुरू की गई है। इसी के तहत मंगलवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन जूनियर हाइस्कूल फतेहपुर में किया जा रहा है। इसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह निगल्टिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी, फ़तेहपुर के ग्राम प्रधान श्री चन्दन सिंह पोखरिया, ब्रिटानिया कर्मकार यूनियन अध्यक्ष दिनेश जोशी, एबीवीपी जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र भटट, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि कुरिया, नव जीवन ज्योति समिति अध्यक्ष श्रीमती ऋतु जोशी, फतेहपुर बी. डी. सी. मेम्बर श्रीमती दीपा पाण्डे व समाज सेवी श्री गणेश भण्डारी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन में, अभियान के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य गिरीश भटट, पंकज रौतेला, अरविन्द पंत, प्रमोद भाकुनी, विनोद पनेरू, शंतोष पंत, हेम कांडपाल, दिनेश चन्द्र शर्मा, आनंद सिंह, ललित मोहन भट्ट और युवा मंगल दल फतेहपुर लगे हुए है। साथ ही, गिरीश भटट व पंकज रौतेला और उनके साथियों ने ऐसे अधिकाधिक लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है जो युवाओं को नशे से बचाना और शराब मुक्त उत्तराखंड बनाने में अपना योगदान देना चाहते हैं।

