गदरपुर। गदरपुर में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आजीविका विकास एवं कौशल विकास दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। वहीं बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने सिलाई, मशरूम, साफ्ट टायज सहित विभिन्न स्वरोजगारों में विशेष रुचि दिखाई। साथ ही स्वयं सहायता समूह के गठन पर जोर दिया गया। इस दौरान बीडीओ विमल कुमार, प्रभारी बीबीएम हेम कांडपाल, प्रभारी एबीडीओ केएन शर्मा, संदीप कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे। इस अवसर पर 110 एलईडी बल्ब भी बिके।