हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम एमएजेएमसी के तीनों सेमेस्टरों के शिक्षार्थियों के लिए एक ऑनलाइन विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन परामर्श सत्र में कुल 26 शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परामर्श सत्र के दौरान शिक्षार्थियों को उनके पाठ्यक्रम की संरचना, विषयवस्तु एवं अध्ययन पद्धति से विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही ऑनलाइन सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) के सम्पादन की प्रक्रिया, समय-सीमा, मूल्यांकन प्रणाली तथा परीक्षा प्रश्न पत्रों के प्रारूप संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
सत्र में पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के निदेशक प्रो. राकेश चन्द्र रयाल द्वारा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, जिससे उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारु रूप से संपन्न करने में सहायता मिलेगी। शिक्षार्थियों ने परामर्श सत्र को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसे पाठ्यक्रम की बेहतर समझ के लिए सहायक बताया। प्रो रयाल ने कहा कि विभाग द्वारा शिक्षार्थियों के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष अकादमिक एवं मार्गदर्शनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।

