 
  
 कहा, विवि ने रेडियो एप बनाकर नया कीर्तिमान भी बनाया
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के 20वें स्थापना दिवस पर वन, तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में यूओयू ने बेहतर कार्य किया है। विश्वविद्यालय ने अपना रेडियो एप बनाकर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है।
शुक्रवार को विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए काबीना मंत्री उनियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने 20 सालों में दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने आशा व्यक्त की प्रगति की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मानव अपने मस्तिष्क का उचित उपयोग करके बेहतर परिणाम ला सकता है और दुनिया में नाम कर सकता है, हमें भी इसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने भाषा साहित्य पर चर्चा करते हुए कहा कि साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए साहित्यकारों का सम्मान भी किया जाना आवश्यक है। उत्तराखंड सरकार ने साहित्यकारों का सम्मान कर विशेष पहल की है। क्षेत्रीय विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आज दूरस्थ शिक्षा प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी सुगमता से पहुंच रही है। इसमें यूओयू का बहुत सराहनीय प्रयास रहा है।
उन्होंने 20 वर्ष की सफलता पर विश्वविद्यालय के समस्त लोगों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि विश्वविद्यालय आगामी सत्र से होम स्टे पर रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित करने जा रहा है। इसके अलावा हम शीघ्र ही कौशल विकास के नये पाठ्यक्रम भी शुरू करेंगे, जिससे कि यहां के लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा हो सकें। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय भारतीय ज्ञान परंपरा का पाठ्यक्रम भी ला रहा है जो कि इस कार्य को करने वाला उत्तराखंड का पहला विश्वविद्यालय होगा।
विशिष्ट अतिथि यूकास्ट देहरादून के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने विश्वविद्यालय के स्थापना काल से अब हुए विकास पर चर्चा की और कहा कि अब हमें एआई टेक्नोलॉजी के माध्यम से पाठ्यक्रमों को बेहतर बनाना चाहिए। निदेशक अकादमिक प्रो. पीडी पंत ने विश्वविद्यालय की प्रगति को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डा. कुमार मंगलम ने किया। इस मौके पर वित्त नियंत्रक एसपी सिंह सहित सभी विभागों के निदेशक, शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।
 



 
						 
						