भीमताल। ग्राम सभा सौनगांव की प्रथम खुली बैठक पंचायत घर में ग्राम प्रधान मुकेश पलड़िया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दूसरी बार ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी सौंपने पर श्री पलड़िया ने समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को साथ लेकर ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
ग्राम प्रधान मुकेश पलड़िया ने कहा कि ग्राम विकास के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, उचित प्रकाश व्यवस्था और कृषि को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने ग्राम सभा में मशरूम उत्पादन एवं जूस निर्माण जैसे कार्य कर रहे युवाओं की सराहना करते हुए अन्य ग्रामीणों से भी स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल, पूर्व ग्राम प्रधान, समस्त वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्राम सभा के सम्मानित ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। सभी ने ग्राम विकास में सहयोग देने का भरोसा जताया और प्रस्तावित योजनाओं का समर्थन किया।

