बैठक लेते डीएम बंसल

मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए लगेंगे हर माह विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल हेल्थ

कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। दैनिक मजदूरी करने वाली और घरेलू काम करने वाली कामकाजी महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सकेगी। जनपद में जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह द्वारा आयुष्मति योजना का शुभारम्भ किया गया। आयुष्मति योजना के अन्तर्गत घरों मे काम करने वाली एवं दैनिक मजदूरी करने वाली महिलायें सप्ताह भर कार्य में जाने के कारण एवं अपनी मजदूरी खोने की डर से बीमार होने के बावजूद भी ससमय अपना इलाज नहीं करवा पाती हैं तथा गरीब होने के कारण निजी चिकित्सालयों में सेवा लेने मंे भी असमर्थ होती हंै। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा घरों मंे काम करने वाले एवं दैनिक मजदूरी करने वाली इन महिलाओं के लिए जनपद में जिलाधिकारी की पहल पर आयुष्मति योजना लांच की गई। आयुष्मति योजना के अन्तर्गत ऐसी घरेलू, मजदूरी, कामकाजी महिलाओें का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष कैम्प लगाये जायेंगे तथा कैम्प मंे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही जांचें, दवाएं, नैपकीन आदि के साथ ही पौष्टिक आहार किट का भी वितरण किया जायेगा।
इसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी को आपसी समन्वय कर विशेष स्वास्थ्य कैम्पोें को लगाने की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी बंसल ने बैठक लेते हुये कहा कि घरों मे काम करने वाली, मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन हल्द्वानी के स्लम एरिया से प्रारम्भ किया जायेगा जिसमें राजपुरा व राजेन्द्र नगर में शीघ्र विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। इसके लिए उन्होने अर्बन हैल्थ सेन्टर राजपुरा मेें सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि माह में एक दिन घरों में काम व मजदूरी करने वाली महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भारती राणा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, पोषण आहार विषेशज्ञ तुलिका जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *