IMG 20250414 WA0012 श्रेयांश साहू औऱ तोसी जेनोटी ने शतरंज चैंपियनशिप में मारी बाजी

श्रेयांश साहू औऱ तोसी जेनोटी ने शतरंज चैंपियनशिप में मारी बाजी

उत्तराखण्ड खेल ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल। विकास होटल डोलमार में जिला शतरंज संघ नैनीताल के सहयोग से 13 वी लिटिल मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का सफल आयोजन हुआ।  प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नैनीताल सचिन नेगी द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुद्रपुर के श्रेयांश साहू, दूसरे स्थान पर रुद्रपुर के भव्य अरोड़ा, तीसरे स्थान पर हल्द्वानी के गर्वित पंत, चौथे स्थान पर दर्शील, पांचवें स्थान पर हल्द्वानी के दिव्यांश मटियाली, छठे स्थान पर तेजस तिवारी, सातवें पर अक्षत जेनोटी, आठवीं पर दुर्वांश भट्ट, नवे पर सक्षम दर्शन व दसवीं पर अभिराज रहे।

वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर हल्द्वानी की तोसी जेनोटी दूसरे स्थान पर काशीपुर की अद्विका साहू तीसरे स्थान पर तानिया पांडे रही

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता यूपीसीएल श्री दीपक पाल आर्य और सुनील कुमार जी डिविजनल अकाउंट ऑफिसर द्वारा किया गया

प्रतियोगिता को सफल बनाने में विकास पांडे नीरज शाह ईश्वरी दत्त तिवारी राजू कमलेश बचकेती की महत्वपूर्ण भूमिका रही

26032025 श्रेयांश साहू औऱ तोसी जेनोटी ने शतरंज चैंपियनशिप में मारी बाजी Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *