ias anand wardhan उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने वरिष्ठ आइएएस आनंद वर्धन

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने वरिष्ठ आइएएस आनंद वर्धन

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव आईएएस राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्य में सीनियर अधिकारी होने की वजह से उनका चुनाव लगभग तय ही माना जा रहा था। जिसपर शुक्रवार को राज्य सरकार ने मुहर लगा दी।

 

राज्य सरकार ने आईएएस वर्धन को लेकर आदेश जारी किया है। जिसमें लिखा है, शासन द्वारा कार्यहित में आपको (आईएएस आनंद वर्धन) दिनांक एक अप्रैल, 2025 से मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है। कृपया तदनुसार नवीन पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें। बता दें कि एक अप्रैस से मुख्य सचिव का पदभार संभालने वाले वर्धन वर्तमान में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

26032025 उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने वरिष्ठ आइएएस आनंद वर्धन Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *