हल्द्वानी। प्रशासन की टीम ने मंगलवार देर शाम बनभूलपुरा के उजाला नगर में एक मोटर वर्कशॉप में छापा मारकर वहां गैस सिलिंडर रिफिलिंग होते हुए पकड़ा। यहां रसोई गैस सिलिंडरों से व्यावसायिक सिलिंडरों में गैस भरी जा रही थी। मौके से कुल 18 सिलिंडर पकड़े गए।
उपजिलाधिकारी राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह व पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी की संयुक्त टीम एक सूचना पर आजाद नगर पहुंची। वहां यहां घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा रहा था। मौके से 18 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए गए। कार्रवाई के बाद पूर्ति विभाग की ओर से आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई। टीम में तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे, राजस्व उप निरीक्षक नीरज चौहान सहित नगर निगम, राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। उपजिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

