केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हल्द्वानी, 28 अक्टूबर। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) नैनीताल द्वारा मंगलवार को हल्द्वानी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डीएसए अकादमी, आर.के. टेंट हाउस रोड में आयोजित हुआ, जिसमें हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर बिष्ट ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना स्वच्छ भारत का सपना साकार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा—
“यदि हर बच्चा और हर नागरिक यह संकल्प ले कि अपने आस-पास की सफाई हमारी आदत और जिम्मेदारी है, तो स्वच्छता स्थायी रूप से कायम रह सकती है। आज के कार्यक्रम के बाद हम सबको यह निश्चय करना चाहिए कि कम से कम अपने घर, गली या एक निश्चित स्थान को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी स्वयं उठाएँ।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया स्वच्छता अभियान जन आंदोलन बन चुका है, और इसमें हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक पांडे, तत्वयोगा केंद्र की निदेशक तनीषा, तथा डीएसए के प्रबंधक नितिन पांडे मौजूद रहे।
केंद्रीय संचार ब्यूरो की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि हमारी संस्कृति में स्वच्छता को सेवा का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा “स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज और देश के प्रति हमारा कर्तव्य है। इस अभियान का उद्देश्य जनजागरूकता, सहभागिता और स्वयंसेवी भावना को बढ़ावा देना है।”
कार्यक्रम के दौरान भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रीतम ने प्रथम, मिताशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रीतम, कनिका और मिटाक्षी को महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में प्रशांत मेहता, प्रखर शर्मा, हेमा महिआदी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
