हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जनपद नैनीताल में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं और समापन समारोह के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह मंगलवार को नगर निगम सभागार में हुआ। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय खेल किट और स्मृति चिह्न प्रदान किए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिला अधिकारी केएन गोस्वामी, उप जिला अधिकारी तुषार सैनी, पल्लवी गुप्ता, ऋतु कुकरेती, अजय कुमार, गिरिजा शंकर जोशी, जितेंद्र उप्रेती, मनोज कुमार, प्रभात आगर, चंद्रा कुमारी, त्रिलोक जीना, श्याम भट्ट, अंकुश रौतेला, गोविंद लटवाल, नीलेश गुप्ता, पूनम सिरौला समेत कई अधिकारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में उप निदेशक खेल रसिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, सुरेश पांडेय, त्रिलोक सिंह जीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

