हल्द्वानी। शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में अब दूसरी प्रोसेसिंग मशीन लगा दी है। मशीन के शुरू होने से कचरे के निस्तारण की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी। शुक्रवार को नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने दूसरी मशीन के इंस्टॉलेशन का जायजा लिया और मौके पर ही उसका संचालन शुरू करवाया।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में ठोस अपशिष्ट एकत्र होता है। पहले एक मशीन से निस्तारण की सीमित क्षमता थी, लेकिन अब दूसरी मशीन के शुरू होने से पुराने कचरे के ढेर को तेजी से खत्म किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि निगम का लक्ष्य हल्द्वानी को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित शहर बनाना है। इसके लिए ट्रंचिंग ग्राउंड में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अपशिष्ट निस्तारण व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा रहा है। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
