रुद्रपुर। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार जोशी ने कहा है कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) सामान्य सर्दी-जुकाम के लक्षणों की तरह अपना प्रभाव दिखाता है और तीन से से पांच दिनों में स्वतः ठीक हो जाता है। इसको लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति और भय की आवश्यकता नहीं है।
बुधवार को सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक में सीएमओ ने कहा कि एचएमपीवी अन्य श्वसन तंत्र रोगों के समान ही सामान्य सर्दी, जुकाम और फ्लू जैसे लक्षणों के साथ सर्दी के मौसम में परिलक्षित होता है। वर्तमान में उत्तराखंड में किसी भी रोगी में एचएमपीवी की पुष्टि नहीं हुई है। बैठक में एसीएमओ डाॅ. हरेंद्र मलिक, डाॅ. राजेश आर्या, डाॅ. डीपी सिंह, डाॅ. एसपी सिंह, डाॅ. पीडी गुप्ता, हिमांशु मुस्यूनी, डीएस भंडारी, डाॅ. संतोष पांडे आदि मौजूद थे।