हल्द्वानी। पॉक्सो कॉर्ट के आदेश पर नैनीताल दुग्ध संघ की बैठक पांच फरवरी को हल्द्वानी उप कारागार में होगी। पॉक्सो के तहत और अन्य धाराओं में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा हल्द्वानी जेल में बंद है। दुग्ध आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके चलते विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट ने जेल में ही बैठक का आदेश दिया है। बैठक में वही लोग शामिल होंगे, जिनका नाम आदेश में उल्लिखित है।
इसके पहले मुकेश बोरा के वकील ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि दुग्ध संघों के सफल संचालन के लिए हर छह माह में बैठक जरूरी है। ऐसे में उन्होंने जेल से बाहर बैठक कराने का अनुरोध किया था। इसमें कुछ जगहों का नाम भी दिया गया था। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस से आख्या मांगी।
लालकुआं थाना से मिली रिपोर्ट में विचाराधीन बंदी मुकेश बोरा की सुरक्षा को खतरा होने की आशंका जताई गई। इसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने 27 जनवरी को बैठक का एजेंडा तय करने की अनुमति दी। अब कोर्ट ने पांच फरवरी की सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक उप कारागार हल्द्वानी में बैठक कराने का आदेश जारी किया है। इसमें समिति के 11 सदस्य और सदस्य सचिव के अलावा लिपिक को शामिल होने की अनुमति है। बैठक का खर्च नैनीताल दुग्ध संघ उठाएगा।

