IMG 20241218 WA0004 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और उसकी चुनौतियों पर काम करेगा कुमाऊं विश्वविद्यालय

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और उसकी चुनौतियों पर काम करेगा कुमाऊं विश्वविद्यालय

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून
खबर शेयर करें

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा उसकी चुनौतियों पर काम करेगा। इस प्रस्ताव को लेकर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा इन रिप्लेस आई पी इ ग्लोबल लिमिटेड के साथ वन विज्ञान विभाग में एक बैठक हुई जिसमें प्लास्टिक की चुनौती पर व्यापक चर्चा हुई।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए आम जन की भागीदारी तथा सहयोग आवश्यक है चुकी पारिस्थितिक तंत्र इससे पूर्ण रूप से प्रभा वित है । ग्लोबली एथेंस इनफॉर्निक्स ,पिक्सर ग्लोबल ,फेडरेशन ऑफ ग्लोबल तथा चिंतन रिसर्च ऐंड एक्शन ग्रुप इस कार्यक्रम में पार्टनर है । इस हेतु शनिवार 21 दिसंबर 24 को 630 बजे सायं एक्सपर्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सौरव मनुजा का ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही अभियान तथा इंटर्नशिप प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे ।

बैठक में निदेशक इनोवेशन सेल प्रॉफ आशीष तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉक्टर श्रुति सह ,डॉक्टर नंदन मेहरा ,डॉक्टर मैत्री नारायण सहित दलबीर सिंह ,राहुल शामिल रहे ।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *