ram singh kaida बीमा कंपनी किसानों को तत्काल करे आलू बीमा का भुगतान : कैड़ा

बीमा कंपनी किसानों को तत्काल करे आलू बीमा का भुगतान : कैड़ा

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 बीमा कंपनी किसानों को तत्काल करे आलू बीमा का भुगतान : कैड़ा

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने आलू बीमा कंपनी के अधिकारियों को तत्काल किसानों का आलू बीमा का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा किसानों के बीमा भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही व हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं होगी। बीमा नहीं मिलने से काश्तकार परेशान हैं और मांग कर रहे हैं। कहा काश्तकारों के नुकसान की भरपाई के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।

कहा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल फल पट्टी व सब्जी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के किसान खेती व फल सब्जी के निर्भर रहकर अपना जीवन यापन करते हैं। इस बार भारी बरसात के कारण किसानों के आलू, अदरख आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन अभी तक किसानों को आलू बीमा नहीं मिल पाया है।

उन्होंने उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारियों से इस बार किसानों को हुए आलू, अदरख आदि का नुकसान का सही आकलन करने को कहा है। किसानों को बीमा नहीं मिलने से वह परेशान हैं और मांग कर रहे हैं। उन्होंने उद्यान विभाग व एसबीआई बीमा कम्पनी के अधिकारियों को किसानों को उचित बीमा देने के निर्देश दिए हैं।

 

1710202501 1 बीमा कंपनी किसानों को तत्काल करे आलू बीमा का भुगतान : कैड़ा Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *