हल्द्वानी। रविवार को कुमायूँ टाइम्स के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण कुमार गुप्ता (88 वर्ष) का हृदयघात (हार्ट अटैक) से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र के पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में गहरा शोक व्याप्त हो गया।
गुप्ता लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे।पत्रकार साथियों ने उन्हें एक सशक्त, निष्पक्ष और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के रूप में याद करते हुए कहा कि उनका जाना क्षेत्रीय पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है।

