IMG 20251017 WA0004 फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत

फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत

सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में झलकी दोनों देशों की परंपराएं

हल्द्वानी। भारत और फ्रांस की संस्कृतियों को करीब से समझने और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से फ्रांस से आए 30 विद्यार्थियों का दल शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित इंस्पिरेशन स्कूल पहुंचा। दो शिक्षकों — मैडम कैथरीन और मोनसियर रोमन के नेतृत्व में पहुंचे इस दल का स्कूल परिसर में पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

IMG 20251017 WA0006 फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत

स्वागत कार्यक्रम में स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रबंधक दीपक बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर और उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने इंस्पिरेशन स्कूल की उपलब्धियों और उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला।

फ्रांसीसी विद्यार्थियों ने भी अपने देश की विशेषताओं को साझा किया, जबकि इंस्पिरेशन स्कूल के बच्चों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। आगंतुक विद्यार्थियों को हल्द्वानी के स्थानीय बाजारों और हस्तशिल्प उत्पादों का भी अवलोकन कराया गया, जिससे वे बेहद उत्साहित दिखे।

दोनों देशों के विद्यार्थियों के बीच बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और शतरंज जैसी मित्रवत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इसके साथ ही सभी ने भारतीय व्यंजनों के स्वाद का आनंद लिया।

यह सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ल फ्रेहिंदी’ (La Frehindi) संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जो भारत और फ्रांस के बीच शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित करती है। इस अवसर पर संस्था से मिस तनुजा, मिस्टर हारून मेहता और मिस शिल्पा जैन का भी स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी आगंतुकों को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया और कहा कि, “ऐसे कार्यक्रम दो देशों की संस्कृति को समझने और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।”

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मधुमिता दास ने किया, जबकि आशुतोष नेगी, यशस्वी भण्डारी, हसन सुहैल और अभिनव जोशी ने मंच संचालन किया।

1710202501 1 फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *