badrinath kumaon jansandesh बदरीनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं से रुपये मांगने पर होगी एफआईआर

बदरीनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं से रुपये मांगने पर होगी एफआईआर

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 बदरीनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं से रुपये मांगने पर होगी एफआईआर

बैठक में चमोली जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश
चमोली। प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं जिला प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है। चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर चमोली जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ ही टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) और तीर्थपुरोहित संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि बदरीनाथ मंदिर के दर्शनों के एवज में यदि श्रद्धालुओं से पैसे लेने का मामला मिला तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। डीएम ने बदरीनाथ धाम में 20 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

जिला सभागार में आयोजित बैठक में बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन करीब 35 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है, लिहाजा किसी भी पड़ाव पर श्रद्धालुओं को रोका न जाए। पंडा पंचायत संघ के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने धाम में व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान लागू करने, तीर्थ पुरोहितों के लिए यात्रा शुरू होने से पहले आवास सुविधा देने और बदरीनाथ में अलकनंदा में भरी गाद को हटाने की मांग उठाई। ब्रह्मकपाल तीर्थसंघ के अध्यक्ष अमित सती ने मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल में सुरक्षा के इंतजाम करने, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शाह ने क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने की मांग उठाई। होटल व्यवसायी टीका प्रसाद मैखुरी ने छोटे यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था करने, अयोध्या हटवाल ने बदरीनाथ हाईवे किनारे नाली निर्माण की मांग उठाई।

डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने लोनिवि पीआईयू के साथ ही अन्य निर्माणदायी संस्थाओं को बिना सत्यापन के किसी भी मजदूर को बदरीनाथ न भेजने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रा पड़ावों के होटलों में विदेशी नागरिकों को ठहराने पर होटल संचालकों को आवश्यक रूप से फार्म सी भरने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि फार्म सी न भरने की स्थिति में संबंधित होटल संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बदरीनाथ में मजदूरों का सत्यापन प्राथमिकता के साथ करने के लिए कहा।

1710202501 1 बदरीनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं से रुपये मांगने पर होगी एफआईआर Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *