IMG 20260128 WA0019 आरोही संस्था के सहयोग से सरकारी स्कूलों में वितरित हुए उपकरण

आरोही संस्था के सहयोग से सरकारी स्कूलों में वितरित हुए उपकरण

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

भीमताल

एल.आई.सी एच.एफ.एल, मुम्बई के वित्तीय सहयोग से आरोही संस्था, सतोली नैनीताल, उत्तराखंड द्वारा नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद के 05 विकासखण्डों के 21 सरकारी विद्यालयों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बेहतर करने के उददेश्य से 10 डिजिटल बोड, 24 सोलर लाइट, 46 वॉटर टैंक, 20 वॉटर फिल्टर स्टेशन, 07 इन्वेटर व 20 कम्प्यूटर व पिंटर के साथ 06 सेनेटरी वेनडिंग मशीन एवं 08 इन्सिनरेटर इन्सटॉल करवाने के साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित जागरूकता सत्रों को आयोजन किया गया. शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा उपलब्ध कराये गये उपकारणों के उपयोग से हो रही सुविधा व स्वास्थ्य सम्बन्धित दिख्खतों से निजात मिलनें की बात कही.

विद्यालय प्रशासन द्वारा संस्था और एल.आई.सी एच.एफ.एल का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इनके रखरखाव का आश्रवासन व्यक्त किया. एल.आई.सी एच.एफ.एल से अभिषेक द्वारा स्कूलों में भ्रमण कर निरीक्षण कर संस्था द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में सकारात्मक सहयोग की बात कही. संस्था के अधिशासी निदेशक द्वारा एल.आई.सी एच.एफ.एल का धन्यवाद व्यक्त करते हुए इस प्रकार की योजनाओं को लाकर और अधिक विद्यालयों को लाभन्वित किये जाने की बात कही.

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *