नैनीताल। एसएसपी ने अलग-अलग मामलों में निलंबित चल रहे सात पुलिसकर्मियों को दीपावली पर तोहफा दिया है। सभी निलंबित पुलिस कर्मियों को बहाल कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि अलग-अलग मामलों में दो उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को पूर्व में निलंबित किया गया था। दीपावली में सभी कर्मचारी बिना तनाव के खुशी से ड्यूटी कर सकें और विभाग में सकारात्मकता बनी रहे, इसको देखते हुए सभी सात कर्मचारियों को बहाल कर दिया गया है। सभी कर्मचारियों को भविष्य में ड्यूटी के दौरान लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं।