IMG 20251214 WA0039 दूरस्थ शिक्षा ही उच्च शिक्षा एवं देश का भविष्य :  प्रो लोहनी

दूरस्थ शिक्षा ही उच्च शिक्षा एवं देश का भविष्य :  प्रो लोहनी

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, रुद्रपुर अध्ययन केंद्र में इंडक्शन कार्यक्रम संपन्न मैं अपना वक्तव्य देते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद लोहानी ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा ही उच्च शिक्षा एवं समस्त शिक्षा का भविष्य का माध्यम है. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के रुद्रपुर अध्ययन केंद्र में आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 को प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य दूरस्थ शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन,जीवन मूल्यों के प्रति प्रेरित करना एवम विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम और नियमों से अवगत कराना था।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अपने छात्र–छात्राओं की बेहतरी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए उपयोगी कई नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी एवं समसामयिक शिक्षा प्राप्त हो सके।

कुलपति ने यह भी कहा कि यदि किसी छात्र को किसी प्रकार की आवश्यकता या समस्या हो, तो वह बिना किसी संकोच के कुलपति कार्यालय के ई-मेल पर सीधे संपर्क कर सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह ने दूरस्थ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन एवं आत्मअनुशासन अपनाने के लिए प्रेरित किया।

अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. मनोज पांडे ने अध्ययन केंद्र की शैक्षणिक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी और विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध शैक्षणिक संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने ये भी बताया कि रुद्रपुर केंद्र में शनिवार एवम रविवार को काउंसलिंग की जाएगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्रीमति रेखा बिष्ट ने छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यकलापों, शैक्षणिक योजनाओं एवं छात्र कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो. सर्वजीत सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि दूरस्थ शिक्षा केवल वैकल्पिक व्यवस्था नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आजीवन सीखने का प्रभावी माध्यम है।

वहीं वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. भरत सिंह ने छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में सह-समन्वयक डॉ. अपर्णा सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं उपस्थित छात्र–छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रो. दीपा वर्मा, डॉ. दिशा, डॉ. राजेश, नीरज राणा दीपांकर,महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रजत बिष्ट सहित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र रुद्रपुर के लगभग 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *