भीमताल। क्षेत्र पंचायत धारी की शुक्रवार को प्रमुख भावना आर्या की अध्यक्षता व विधायक राम सिंह कैड़ा की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें प्रधानों ने ब्लाक की स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा आदि समस्याओं को पुरजोर से उठाया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए विभागों का चक्कर न काटना पड़े। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र से जुडी बिजली, पानी, सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं को विधायक व अधिकारियो के समक्ष रखा। विधायक ने संबधित विभाग के अधिकारियों से पंचायत प्रतिनिधियों की बात को गंभीरता से सुनने और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। कहा अधिकारी पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बैठाकर क्षेत्र में संचालित विकास कार्यो व जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने प्रयास करें।
विधायक ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि गांवों में विकास कार्यों व समस्याओं के समाधान करने की दिशा में लगातार कार्य किया जायेगा। अंत में ब्लॉक प्रमुख भावना आर्या ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बैठक में उठी समस्याओं की आगामी बैठक में पुनरावृत्ति नहीं हो। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख नंदाबल्लभ बृजवासी, जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी, दीपक बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानगण व एसडीएम अंशुल भट्ट, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
