tourist in nainital4 नए साल के जश्न के लिए नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, देखिए तस्वीरें

नए साल के जश्न के लिए नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, देखिए तस्वीरें

उत्तराखण्ड ट्रेवल ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल। नववर्ष्ज्ञ का जश्न हो और सरोवर नगरी नैनीताल में देश विदेश से पर्यटक न आएं ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार भी थर्टी फर्स्ट और नए साल 2025 के अभिनंदन के लिए नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। देर रात लोगों ने नए साल का नाच गान के साथ स्वागत किया।

 

nainital नए साल के जश्न के लिए नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, देखिए तस्वीरें

इस दौरान सरोवर नगरी को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पर्यटकों की भीड़ से होटल और पर्यटक कारोबारियों के चेहरों में भी खुशी देखी गई।

tourist in nainital नए साल के जश्न के लिए नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, देखिए तस्वीरें

नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल की सजावट देखती ही बन रही थी। होटलों को बिजली की आकर्षक मालाओं से सजाया गया था। शहर के अधिकतर बड़े होटलों में सौ फीसदी कमरे पैक रहे। इन होटलों के पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम व गीत-संगीत की धूम देखने को मिली।

tourist in nainital0 नए साल के जश्न के लिए नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, देखिए तस्वीरें

26032025 नए साल के जश्न के लिए नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, देखिए तस्वीरें Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *