नैनीताल। नववर्ष्ज्ञ का जश्न हो और सरोवर नगरी नैनीताल में देश विदेश से पर्यटक न आएं ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार भी थर्टी फर्स्ट और नए साल 2025 के अभिनंदन के लिए नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। देर रात लोगों ने नए साल का नाच गान के साथ स्वागत किया।
इस दौरान सरोवर नगरी को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पर्यटकों की भीड़ से होटल और पर्यटक कारोबारियों के चेहरों में भी खुशी देखी गई।
नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल की सजावट देखती ही बन रही थी। होटलों को बिजली की आकर्षक मालाओं से सजाया गया था। शहर के अधिकतर बड़े होटलों में सौ फीसदी कमरे पैक रहे। इन होटलों के पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम व गीत-संगीत की धूम देखने को मिली।

