गौलापार स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित फुटबाल का सेमीफाइनल मैच भी देखा
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी गौलापार स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही स्टेडियम में उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य खेले गए फुटबाल सेमीफाइनल मैच में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त फुलबॉल मैच देखा और खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
वहीं, हल्द्वानी भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने नैनीताल रोड काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चल कर सडक़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बनाए गए पेंटिंग को देखा व किए गए सौंदर्यीकरण की सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं भी पेंटिंग की। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्र का प्रवेश द्वार होने के कारण यहॉं से बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटक आते है, जिससे जाम की स्थिति रहती है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए सडक़ के दोनों ओर से अतिक्रमण को हटाते हुए सडक़ को 9 मीटर से 24 मीटर चौड़ा कर इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी कर दिया गया है, जिससे पर्यटक कुमाऊं की संस्कृति से लेकर पर्यटन, वाइल्डलाइफ और यहॉं के रहन सहन से रुबरू हो सकेंगे।
इधर, मुख्यमंत्री ने 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की पूर्व तैयारियां का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टेडियम के ऑडिटोरियम में अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। सीएम धामी ने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। इस समापन कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न करना है ताकि लोग हमेशा इसे अपने दिलों में याद रखे।
वहीं सीएम ने कहा कि समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त कर चुके महानुभाओं साहित्यकारों, संस्कृति कर्मी, समाजसेवियों, मीडिया जगत से जुड़े बुद्धिजीवियों आदि को भी विशेष रूप से आमंत्रित करें। बैठक में निदेशक खेल प्रशांत कुमार आर्या ने विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। गौलापार स्पोट्र्स स्टेडियम आगमन पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डा. अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्या, विधायक लालकुआं डा. मोहन सिंह बिष्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी डा. योगेन्द्र सिंह रावत, डीएम वंदना सिंह, निदेशक खेल प्रशांत आर्य, एसएसपी पीएन मीणा सहित विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।